Mon. May 5th, 2025

800 मीटर दौड़ में आर्यन एवं आंचल रही अव्वल

रुद्रप्रयाग: विद्यालयी शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। अंडर 14 की 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आर्यन जखोली एवं बालिका वर्ग में आंचल सैनी अगस्त्यमुनि प्रथम स्थान पर रही।

पहले दिन अंडर 14 आयु वर्ग की 800 मी दौड़ में बालक वर्ग में आर्यन (जखोली) प्रथम, मोहित नेगी (अगस्त्यमुनि) द्वितीय तथा आदित्य राणा (ऊखीमठ) तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में आंचल सैनी (अगस्त्यमुनि) प्रथम, सपना (जखोली) द्वितीय एवं अंजलि (अगस्त्यमुनि) तृतीय स्थान पर रहे

खेल महाकुंभ की शुरुआत करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। अब तक उनके क्षेत्र में 12 से अधिक खेल मैदानों का निर्माण हो चुका है। मंदाकिनी नदी में सलालम खेल के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। अगस्त्यमुनि स्थित खेल मैदान का समतलीकरण करा दिया गया है। वह विधायक निधि से युमवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री भी वितरित कर रहे हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में सफलता पाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि यदि वे किसी भी खेल के लिए कोई कार्ययोजना लाएंगे तो उन्हें पूरे संसाधन देने के प्रयास किए जाएंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, विधायक प्रतिनिधि जातवर खत्री, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, बीओ अगस्त्यमुनि मनोज बजरियाल, बीओ ऊखीमठ राधिका, खेल प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, नितिन, दीपक, नागेंद्र, हरेंद्र बत्र्वाल, शेर मोहम्मद आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *