इनफिनिक्स के बजट लैपटॉप:इनबुक X1 और X1 प्रो भारत में लॉन्च, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ HD कैमरा दिया
चीनी कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में दो बजट लैपटॉप इनबुक X1 और X1 प्रो लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप इंटेल कोर i3, कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ आएंगे। सभी लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे। इसमें 14-इंच HD IPS डिस्प्ले के साथ 512GB SSD स्टोरेज दिया है। लैपटॉप को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कर लिया गया है। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर से शुरू होगी।
इनफिनिक्स इनबुक X1 और X1 प्रो की कीमत
इनफिनिक्स इनबुक X1 की कोर i3 वैरिएंट की शुरुआती कीमत 35,999 रुपए है। इसमें 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलेगा। इसके कोर i5 वैरिएंट की 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ कीमत 45,999 रुपए है। वहीं, इनबुक X1 प्रो के कोर i7 वैरिएंट की कीमत 55,999 रुपए है। इसमें 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलेगा।
इनफिनिक्स इनबुक X1 के स्पेसिफिकेशन
- लैपटॉप में 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। ये विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें इंटेल कोर i3-1005G1 और कोर i5-1035G1 प्रोसेसर के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB M.2 SSD और 512GB M.2 SSD स्टोरेज में खरीद पाएंगे। इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफिक्स दी है। लैपटॉप में HD वेबकैम के साथ हार्डवेयर बेस्ड प्राइवेसी स्विच दिया है। इसमें 1.5W स्टीरियो स्पीकर्स के साथ दो 0.8W ट्विटर्स दिए हैं। इसमें दो माइक्रोफोन भी मिलेंगे।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 2.0 और दो USB 3.0 पोर्ट्स, दो USB टाइप-C पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेंगे। लैपटॉप में 55Wh बैटरी दी है, जो 65W पावर डिलीवरी (PD) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 323.5×219.5×16.3mm और वजन 1.48Kg है।
इनफिनिक्स इनबुक X1 प्रो के स्पेसिफिकेशन
- इसमें भी 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। ये विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर दिया है। इसे 16GB LPDDR4X रैम के साथ 512GB M.2 SSD स्टोरेज में खरीद पाएंगे। इसमें इंटेल आइरिस ग्राफिक्स दी है। लैपटॉप में HD वेबकैम के साथ हार्डवेयर बेस्ड प्राइवेसी स्विच दिया है। इसमें 1.5W स्टीरियो स्पीकर्स के साथ दो 0.8W ट्विटर्स दिए हैं। इसमें दो माइक्रोफोन भी मिलेंगे।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी एक USB 2.0 और दो USB 3.0 पोर्ट्स, दो USB टाइप-C पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5.1 जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेंगे। लैपटॉप में 55Wh बैटरी दी है, जो 65W पावर डिलीवरी (PD) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।