ग्रामीण ओलंपिक खेल:ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी ने दिए निर्देश
डूंगरपुर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर ब्लाक डूंगरपुर के समस्त शारीरिक शिक्षक की बैठक बुधवार को हुई। एसडीएम मणीलाल तीरकर की अध्यक्षता में ब्लाक डूंगरपुर के समस्त राउमावि, रामावि, राउप्रावि के कार्यरत शारीरिक शिक्षक की बैठक राउप्रावि भोईवाड़ा न.7 में हुई। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रत्येक पंचायत स्तर पर खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन करें। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हेमंत पण्डया ने समस्त शारीरिक शिक्षकों को ग्रामीण ओलंपिक खेलों को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में ब्लाक डूंगरपुर के समस्त पीईईओ अधिनस्थ कार्यरत शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। मनोज पण्डया, हेमेंद्र माली, तरुणेश पण्डया, राजेन्द्र सिंह चौहान, राजेश जोशी, अनिल जैन, ज्योति गहलोत, मोहम्मद नईम आदि ने समस्याओं के बारे में अवगत कराया। संचालन हरी प्रसाद शर्मा ने किया। हरीशचंद्र गामोट ने आभार जताया।