Tue. Apr 29th, 2025

प्रतिभाओं की खोज:ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन में जैसलमेर 13वें स्थान पर

जैसलमेर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेल की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। एडीएम हरिसिंह मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक बलवीर तिवारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत के नोडल अधिकारी पीईईओ को निर्देशित करें कि उनके द्वारा अपनी पंचायत के राजस्व ग्राम के नियुक्त प्रभारी को पाबंद करें कि ग्राम सचिव से समन्वय स्थापित कर अपने ग्राम की सभी खेलों की टीमों का पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए खिलाड़ियों में से चयन कर टीम तीन दिन में आवश्यक रूप से पोर्टल पर अपलोड कराएं। +

इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल एवं हॉकी खेल के मैदानों का चयन करवाया जाएं एवं जिस पंचायत में खेल मैदान तैयार नहीं है। उसकी सूची अति शीघ्र विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें ताकि समय पर खेल मैदान तैयार किए जा सके। बैठक में पंचायत समिति फतेहगढ़ के अतिरिक्त विकास अधिकारी रासाराम, पंचायत समिति मोहनगढ़ अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिराम चौहान, सम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रीतमराम, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार व नेहरू युवा केंद्र के राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जैसलमेर जिले में 55 हजार 965 खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीयन हुए। जैसलमेर जिला राज्य में 13 नंबर पर रहा है। जिन खिलाड़ियों ने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। उन्हीं खिलाड़ियों में से कलेक्टर द्वारा गठित पंचायत स्तरीय आयोजन समिति खिलाड़ियों का चयन कर प्रत्येक राजस्व ग्राम की टीम बनाएंगे एवं पंचायत पर विजेता टीम को राज्य सरकार द्वारा खेल किट एवं खेल उपकरण दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *