राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2021:सरकारी व निजी कॉलेजों में ग्रामीण ओलंपिक खेलाें के बारे में बताया
डूंगरपुर क्षेत्र के सरकारी समेत निजी कॉलेजों में शुक्रवार को संपर्क कर विद्यार्थियों से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का आव्हान किया। एसडीएम राजीव द्विवेदी द्वारा बनाए गए दल ने स्व भीखाभाई सरकारी कॉलेज, ज्ञायक कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज और महिला महाविद्यालय में छात्र छात्राओं से संवाद कर भाग लेने का आह्वान किया। प्रेरक दल के ओम प्रकाश पुरोहित, कन्हैया लाल व्यास, ओम प्रकाश जोशी ने ओलंपिक से संबंधित विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान कर पंजीयन प्रक्रिया बताते हुए सरल तरीके से ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेने की जानकारी दी।
ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल व हॉकी पुरुष और महिला, खो खो महिला वर्ग तथा शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग समेत 6 खेलों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ संजय जैन, प्रो सुनीता सेंगड़ा, प्रो दीपक सालवी, प्रो धर्मेंद्र पाटीदार, ज्ञायक कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोकेश भट्ट, महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपिका दोषी व स्वामी विवेकानंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक पंड्या ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए आश्वस्त किया।