Sun. May 4th, 2025

बास्केटबॉल एकेडमी में जाएंगे सीकर के 3 खिलाड़ी:नोएडा की नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी के लिए प्रदेश के चार खिलाड़ियों का हुआ है चयन

सीकर के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। नोएडा की नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी के लिए चयनित राजस्थान के चार में से तीन खिलाड़ी सीकर के हैं। इन तीन खिलाड़ियों में जितेंद्र शर्मा, लोकेंद्र सिंह शेखावत व जयदीप राठौड़ शामिल हैं। जितेंद्र व लोकेंद्र अभी इंडियन यूथ बास्केटबॉल टीम में खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित भंवर सिंह शेखावत ने तैयार किया है।

जितेंद्र की लंबाई देख कोच ने करवाई तैयारी : दांतारामगढ़ के जितेंद्र शर्मा का कद 6.7 इंच है। उनकी लंबाई देखकर पीटीआई भंवर सिंह शेखावत ने एसके स्कूल बुलाकर तैयारी करवाई। अभी जितेंद्र भारतीय बास्केटबॉल सीनियर कैंप बेंगलुरु में कैंप अटेंड कर रहे हैं। साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2019, बांग्लादेश में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।

खेल में बेहतर प्रदर्शन करते थे लोकेंद्र : बसंत बिहार सीकर के लोकेंद्र सिंह शेखावत भारतीय सीनियर टीम के कैंप में लगातार दो साल से हिस्सा ले रहे हैं। पीटीआई भंवर सिंह ने लोकेंद्र को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देना शुरू की। 6.2 फीट लंबे लोकेंद्र ने 2018 में यूथ नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया चैंपियनशिप गुवाहाटी 2020 में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

बुडापेस्ट व पेरिस में खेल चुके हैं जयदीप : 5.11 फीट लंबे जयदीप राठौड़ ने एसके स्कूल के खेल ग्राउंड पर बास्केटबॉल खेलना शुरू किया। खेल में उनकी रुचि देख पीटीआई भंवर सिंह ने तैयारी करवाई। इसके बाद जयदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले जयदीप बुडापेस्ट, पेरिस व ऑस्ट्रलिया में खेल चुके हैं। उनके पिता नरेंद्र सिंह राठौड़ बीएसएनएल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *