लुइस हैमिल्टन को पछाड़ मैक्स वेर्स्टापेन बने फार्मूला 1 के चैंपियन
अबूधाबी, रेडबुल के मैक्स वेर्स्टापेन ने फार्मूला-1 के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुइस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स जीत ली। इसी के साथ वे विश्व चैंपियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए। हैमिल्टन का इस हार के साथ ही रिकार्ड आठ बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। हैमिल्टन और वेर्स्टापेन के बीच 22वीं रेस में फार्मूला चैंपियनशिप का फैसला हो सका। इस खेल के इतिहास में यह दूसरी बार और 1974 के बाद पहली बार था जब खिताब के दो प्रबल दावेदार समान अंकों के साथ फाइनल रेस में पहुंचे थे
सात बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकार्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैमिल्टन और वेर्स्टापेन ने आखिरी लैप में साथ शुरुआत की थी, लेकिन पहले चार मोड़ में ही वेर्स्टापेन ने उन्हें पछाड़ दिया। रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफ-1 खिताब जीता। उसके बाद से हर बार मर्सिडीज ने यह खिताब जीता था।
खिताब जीतने के बाद रेड बुल के बास क्रिस्टियन हार्नर ने वेर्स्टापेन से कहा, “तुम विश्व चैंपियन बन गए हो।” इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “इसे 10 या 15 वर्षो तक जारी रखें।” रेस के बाद हैमिल्टन मायूस नजर आए। हालांकि, उन्होंने वेर्स्टापेन को बधाई दी। हैमिल्टन ने कहा, “वेर्स्टापेन और उनकी टीम को बधाई। मेरे ख्याल से उन्होंने इस साल बेहतरीन काम किया।