Tue. Apr 29th, 2025

प्रणॉय ने किया उलटफेर, पहले दौर में हांगकांग के अंगस को हराया, युगल मुकाबलों में अर्जुन-ध्रुव की जोड़ी जीती

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में सोमवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। पुरुषों की एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर किया। प्रणॉय ने हांगकांग के स्टार खिलाड़ी एनजी का लॉन्ग अंगस को हराकर बाहर किया।

प्रणॉय ने पहले दौर के इस मुकाबले में कमजोर शुरुआत की और पहला गेम 13-21 से गंवाया हालांकि इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों गेम 21-18 21-19 से जीता। 32वीं रैंकिंग वाले प्रणॉय ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में नौवीं रैंक वाले अंगस को पटखनी देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

वहीं पुरुषों की युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन औरध्रुव कपिला की जोड़ी ने डेनमार्क के डेनियल-मथियास की जोड़ी को 21-18, 21-17 से धूल चटाई। भारतीय जोड़ी ने महज 44 मिनट में ही मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

हालांकि अधिकतर युगल मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को हारकर बाहर होना पड़ा। उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की मिश्रित युगल जोड़ी भी सीधे सेटों में हारी। पुरुषों के युगल स्पर्धा में भारत के अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ल की जोड़ी हारकर बाहर हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *