Tue. Dec 24th, 2024

तीसरी वर्षगांठ पर 14 हजार करोड़ से विकास कराएगी सरकार:3700 काम करवाएगी गहलोत सरकार,18 से 21 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम

जयपुर राजस्थान की गहलोत सरकार 3 साल पूरे होने पर करीब 14 हजार करोड़ रुपए की लागत के 3700 विकास कार्य करवाने जा रही है। 18 और 19 दिसम्बर को प्रोग्राम होंगे। राज्य मंत्रिपरिषद की बुधवार शाम को हुई बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि वर्षगांठ के प्रोग्राम सादगी से किए जाएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत इस मौके पर कई विभागों से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्रिपरिषद के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, पंचायतीराज और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम जनता भी जुड़ सकेगी। कार्यक्रमों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

18 दिसम्बर को जेकेके में सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी

गहलोत 18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जवाहर कला केन्द्र में राज्य सरकार की 3 साल की उपलब्धियों पर आधारित 4 दिन चलने वाली ऐग्जीबिशन ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य समारोह में बिजली, जल संसाधन, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, यूडीएच, वन, कृषि, सहकारिता, डेयरी और इंडस्ट्री सम्बन्धित विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 3 हजार 800 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

19 दिसम्बर को 500 से ज्यादा पुलिस थानों में स्वागत कक्ष लोकार्पण

मुख्यमंत्री 19 दिसम्बर को 500 से ज्यादा पुलिस थानों के स्वागत कक्ष, 12 नए पुलिस थाना भवन सहित गृह विभाग संबंधी लोकार्पण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, आईएम शक्ति उड़ान योजना, जागृति बैक टू वर्क योजना, करीब 200 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गहलोत महिला व बाल विकास, मेडिकल एंड हेल्थ, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, टीएडी, स्कूल शिक्षा, हायर एजुकेशन, टेक्नीकल एजुकेशन,स्किल और रोजगार, आपदा प्रबंधन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ग्रामीण विकास और प्लानिंग डिपार्टमेंट की योजनाओं,प्रोग्राम और विकास कार्यों का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें करीब 800 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 800 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों पर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएंगी।

मंत्री 20 और 21 दिसम्बर को डिस्ट्रिक्ट लेवल समारोह में हिस्सा लेंगे

सभी मंत्री 20 और 21 दिसम्बर को जिला लेवल के समारोह में विकास प्रदर्शनी, प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *