सीजन का सबसे ठंडा दिन:एक ही दिन में 2 डिग्री लुढ़का पारा, 9.9 डिग्री तक पहुंचा

बाड़मेर जिले में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बुधवार का रहा। एक ही दिन में 2 डिग्री पारा लुढ़कने के साथ ही 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात के पारे में लगातार कमी आ रही है। बुधवार को सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाई रही। सर्दी के कारण स्कूली बच्चों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निजी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे होने से मासूम बच्चों को भी सुबह 6 बजे कड़कड़ाती सर्दी में टैक्सी व बस से स्कूल जाना पड़ रहा है। मंगलवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 11.5 डिग्री था, जो बुधवार को घटकर 9.9 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 4 दिनों में अधिकतम पारा 3 डिग्री और रात का पारा 4 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर तक न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में अब सर्दी तेज होने के साथ पाला पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है।