पट्टा जनता से दूर अभियान:सिविल लाइन जोन से ही कैबिनेट मंत्री और मेयर लेकिन यहां 75 दिन में सिर्फ 126 पट्टे दिए गए

जयपुर प्रशासन शहरों से संग अभियान को अफसर बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण है सिविल लाइन जोन। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और हेरिटेज निगम की मेयर मुनेश गुर्जर इसी जोन से आते हैं लेकिन यहां 75 दिन में सिर्फ 126 पट्टे ही जारी किए गए हैं। यानी एक दिन में सिर्फ 1.50 पट्टे ही जारी हुए।
यह हाल सिर्फ एक जोन का नहीं है, बल्कि पूरे हेरिटेज निगम में सिर्फ 1501 पट्टे जारी हुए हैं। किशनपोल में 369, हवामहल में 481, आदर्श नगर में 407, हेड ऑफिस में 118 और सिविल लाइन जाेन में 126 पट्टे जारी किए गए हैं। सरकार ने हेरिटेज निगम में पहले दिन 2 अक्टूबर काे 2500 पट्टे बांटने थे लेकिन 75 दिन में सिर्फ 1501 पट्टे ही दिए जा सके। जोन अधिकारियों की ‘लापरवाही’ ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को ‘फ्लाप’ कर दिया है। निगम मुख्यालय सहित चाराें जाेन में 10 हजार से अधिक लाेगाें ने पट्टों के लिए आवेदन किए हैं।
यह हाल तब जब यूडीएच मंत्री खुद डांट पिलाकर गए थे
पट्टा वितरण का यह हाल तब है जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल यहां खुद आकर लापरवाही पर अफसरों को डांट पिला चुके हैं। दो अधिकारियों के तबादले भी किए थे।
इधर, लाेगाें का कहना है सरकार ने 22 विभागों काे लगा रखा है। 21 विभागों के काम रूटीन में हाे जाते हैं लेकिन पट्टे बनवाने का काम आसान नहीं है।
ग्रेटर निगम में पट्टे तैयार पर लाेग नहीं आ रहे हैं
ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में लग रहे कैंप में करीब 50 लोग ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन ताे कर दिया अब पट्टे लेने नहीं आ रहे हैं। ग्रेटर निगम की आयाेजन शाखा के कर्मचारी फाेन कर पट्टा ले जाने के लिए कह रहे हैं। ग्रेटर नगर निगम आयाेजन शाखा के उपायुक्त महेश मान का कहना है कि पिछले 15 दिन से बने पट्टाें में कई लाेग ऐसे हैं जाे लेने के लिए ही नहीं आ रहे। उनका कहना है कि जयपुर से बाहर गए हैं, हमें अभी समय नहीं मिल रहा या कहते हैं एक दाे दिन में ले जाएंगे।
मैं खुद शिकायतें दूर करूंगा
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है पट्टे जारी करने के मामले में सिविल लाइन जाेन की स्थिति बहुत खराब है। मैं खुद जाेन में बैठकर लाेगाें की शिकायतें दूर करुंगा। काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कारवाई हाेगी।
अफसर छुट्टी पर चले जाते हैं
मेयर मुनेश गुर्जर का कहना है पट्टे जारी करने के जाेन अधिकारियों काे निर्देश दिए लेकिन सुनवाई नहीं की। अधिकारियों काे निर्देश देते ही छु़ट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे अधिकारियों की शिकायत क्षेत्र के मंत्री से भी की गई है।