पूर्णिमा पांडे ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
ताशकंद, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले हफ्ते जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला था और अब महिला वर्ग में भी देश को गोल्ड मेडल हासिल हुआ। पूर्णिमा पांडे ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गुरुवार को महिलाओं के 87 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में आठ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
पूर्णिमा ने कुल 229 किग्रा (102 किग्रा और 127 किग्रा) भार उठाकर पहला स्थान हासिल करने के साथ अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई किया।उन्होंने इस बीच कुल आठ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए। इनमें से स्नैच में दो तथा क्लीन एवं जर्क तथा कुल भार वर्ग में तीन-तीन राष्ट्रीय रिकार्ड शामिल हैं
इस बीच लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में 348 किग्रा (161 किग्रा और 187 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक जीता।महिलाओं के 87 किग्रा भार वर्ग में अनुराधा पावुनराज ने 195 किग्रा (90 किग्रा और 105 किग्रा) भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
इससे पहले भारत के युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने 10 दिसंबर (शुक्रवार) को राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पुरुषों के 67 किग्रा वजन वर्ग में 305 किग्रा के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे थे। इस भारोत्तोलक ने पुरुषों की 67 किग्रा स्पर्धा में 305 किग्रा (141 किग्रा+164 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से पहला स्थान हासिल किया। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किग्रा (140 किग्रा+166 किग्रा) है। विश्व चैंपियनशिप भी राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के साथ आयोजित की जा रही है और मिजोरम का युवा स्नैच में चौथे और ओवरआल सातवें स्थान पर रहा