बैठक:कोविड हैल्थ सहायकों की सीएमएचओ ने ली बैठक
करौली कोविड हैल्थ सहायक वैक्सीनेशन में उदासीनता न दिखाये, आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप वैक्सीेनेशन कर वैक्सीनेशन अभियान की सफलता में योगदान देवें य।ह बात करौली ब्लाॅक के कोविड हैल्थ सहायको को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित बैठक को सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने संबोधित करते हुए कही। दिनेश मीना ने प्रत्येक सीएचए से दिसम्बर माह में घर-घर दस्तक अभियान के तहत किये गये सर्वे और वैक्सीनेशन कार्य की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त की और आशानुरूप वैक्सीनेशन नही करने वाले सीएचए के खिलाफ कार्यवाही के लिए चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड हैल्थ सहायकों को एनसीडी सर्वे, मौसमी बीमारियां रोकथाम और कोविड वैक्सीनेशन के लिए नियुक्ति दी है। कोविड हैल्थ सहायकों को घर-घर दस्तक अभियान में 70 वैक्सीन लगाने के निर्देश प्रदान कर वैक्सीनेशन को गति देने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचए के पास सर्वे की लिस्ट और वैैक्सीन से वंचित लाभार्थियों की डाटा रहना चाहिए।