जोफ्रा आर्चर अगले तीन महीने नहीं कर पाएंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, जानिए कारण
लंदन, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शनिवार को लंदन में अपनी दाहिनी कोहनी का दूसरा आपरेशन कराया है। ईसीबी ने कहा कि आपरेशन के दौरान पाया गया कि उनकी दाहिनी कोहनी में लंबे समय से स्ट्रेस फ्रैक्चर था। ऐसे में वे अगले कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट की दुनिया से दूर हो गए हैं। आर्चर पहले से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थे
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आखिरी मैच मार्च 2021 में खेला था और अब ईसीबी ने बताया है कि वे मार्च के बाद ही शायद मैदान पर नजर आएं। ऐसे में आर्चर को एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहना होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है, “जोफ्रा आर्चर की क्रिकेट में वापसी समय पर तय होगी, लेकिन जोफ्रा इंग्लैंड के लिए इस समर सीजन की किसी भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इसी साल अगस्त में जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, ICC T20 विश्व कप और एशेज सीरीज से बाहर होना पड़ा था। मई में उन्होंने अपनी कोहनी का आपरेशन कराया था, लेकिन उनको इससे उबरने में काफी समय लगा और फिर दूसरी कोहनी का भी उनको इलाज कराना पड़ा। आर्चर को पहला आपरेशन इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उनकी बांह में कांच का टुकड़ा घुस गया था, जिसकी जानकारी सर्जरी के बाद हुई थी।
इंग्लैंड की टीम इस समय आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और फिर इसके बाद टीम अगले जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा जनवरी से मार्च तक चलेगा और वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे आइपीएल के दौरान ठीक हो जाएं और फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए अपने यहां समर सीजन में खेलें