Tue. Apr 29th, 2025

इन्वेस्टर समिट का आयोजन:जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर समिट कल होगी तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

जिले में नए उद्योगों की स्थापना को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। जिला उद्योग केंद्र में मंगलवार को हुई बैठक में समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और यहां की औद्योगिक संभावनाओं से नए इन्वेस्टर्स को अवगत कराने के उद्देश्य से इन्वेस्टर समिट का आयोजन राजीव पैलेस में होगा।

इसमें नए उद्योगों का शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा उद्योग स्थापित करने के इच्छुक इकाईयों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग (एमओयू) और लेटर ऑफ इंटेंट (एलओई) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस समिट में एग्रो प्रोसेस, एग्रीकल्चर व अन्य उत्पादों से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी ताकि यहां निवेश के वातावरण और उद्योगों की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी मिल सके।

समिट में जिले के उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। समिट में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवासी व्यापारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं उद्योग लगाने के लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

रिको आरएम सुशील कटियार ने बताया कि पहली बार जिला स्तर पर हो रहे इस कार्यक्रम के कई मायने है और किसी न किसी रूप में इस समिट को हनुमानगढ़ के विकास के लिए भविष्य से जुड़ी कवायद माना जा सकता है। वर्तमान में हनुमानगढ़ जिले के प्रवासी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में मुख्य रूप से व्यापार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट, प्रवासियों को न्योता देना है। इस मौके पर एआरएम सोनू सुथार, विक्रम सिंह राठौड़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *