वेदर अपडेट:धूप से दिन में सर्दी से राहत, रात में पारा स्थिर
बाड़मेर जिले में बीते तीन-चार दिन हाथ-पैर सुन्न करने वाली ठंड के बाद अब फिर से माैसम में बदलाव आया है। शीत लहर चलना बंद हाेने के साथ ही दिन में धूप खिली रहने से आमजन काे ठंड से राहत मिली है वहीं रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास हाेने के कारण कड़ाके की ठंड का दाैर जारी है। माैसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में माैसम साफ रहने तथा सुबह-शाम हल्की धुंध व रात में सर्दी का प्रभाव बने रहने की संभावना जताई है।
बाड़मेर में बुधवार काे सुबह सात बजे तक हल्की धुंध व ठंड का प्रभाव रहा। इसके बाद सूर्याेदय के साथ ही धूप का प्रभाव बढ़ने से ठंड का प्रभाव कम हाेना शुरू हाे गया। माैसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने की संभावना है। ठंड का प्रभाव आगामी कुछ दिनों तक कम रहेगा। बुधवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 28.6 और न्यूनतम 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा।