Sat. Nov 2nd, 2024

रवि शास्त्री ने अटकलों पर लगाया विराम, आईपीएल में नहीं बनेंगे किसी टीम के कोच, टीवी पर करेंगे वापसी

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे किसी आईपीएल टीम के कोच नहीं बनने जा रहे हैं। पहले इस बात को लेकर खबरें आई थीं कि शास्त्री टीम इंडिया के कोच पद से हटने के बाद आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद को कोचिंग देंगे। शास्त्री ने पुष्टि की है कि वे अब टीवी पर वापसी करेंगे और एक्सर्ट या कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे।

शास्त्री को बेहतरीन कमेंटेटर के तौर पर जाना जाता है। वे टीम इंडिया से जुड़ने से पहले यही काम करते थे। आईपीएल 2022 के दौरान शास्त्री कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। शास्त्री ने  कहा कि वे हाल ही में बायो-बबल से बाहर आए हैं। तुरंत ही इसमें शामिल नहीं होना चाहते हैं।

मुझे अब ताजी हवा चाहिए: शास्त्री
उन्होंने कहा, “मैं अभी एक बायो-बबल से बाहर आया हूं। मुझे अब ताजी हवा चाहिए। मेरी किसी से बात नहीं हो रही है। मैंने इस विषय (कोच बनने) पर किसी से चर्चा नहीं की है। मेरी किसी टीम से बात नहीं हो रही है। मैं बस आभी आराम करना चाहता हूं। निश्चित रूप से टेलीविजन और मीडिया में वापस जाऊंगा। वह चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”

शास्त्री नहीं तो कौन बनेगा अहमदाबाद का कोच?
इस बात की बहुत बड़ी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद का कोच बनाया जा सकता है। उनके पास टीम इंडिया के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी कोचिंग देने का अनुभव है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्स्टन अहमदाबाद टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी नाम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *