Tue. Nov 5th, 2024

शिक्षकाें की प्रतिभा निखारने के लिए हुई प्रतियाेगिताएं

झुंझुनूं शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार काे जिलास्तरीय रंगाेत्सव कार्यक्रम का डाइट में आयाेजन हुआ। इसमें शिक्षकाें की विभिन्न प्रतियाेगिताएं हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला थे व अध्यक्षता एडीपीसी विनोद जानू ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि एपीसी राजेंद्र कपूरिया, एपीसी राजेंद्र खीचड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रमेंद्र कुल्हार, दिनेश कुलहरी, नवीन कुमार, मनोज कुमार, नितेश भास्कर, महेश दूदवाल थे।

सीडीईओ काला ने कहा कि शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को कला व संगीत में कला को निखारने के लिए कला उत्सव हाेता हैं। उसी की तर्ज पर समसा ने शिक्षकाें की प्रतिभा निखारने के लिए रंगाेत्सव कार्यक्रम शुरू किया है। इससे शिक्षक खुद की प्रतिभा के लिए मंच का उपयाेग कर सकेंगे। कार्यक्रम अधिकारी प्रमेंद्र कुल्हार ने बताया कि कार्यक्रम में छह प्रतियाेगिता हुई।

जिनमें शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय संगीत वादन, पारंपरिक लोक गायन, पारंपरिक लोक वादन, शास्त्रीय नृत्य व लोक नृत्य में 30 शिक्षकों ने भागीदारी की। इनमें शास्त्रीय संगीत में महिपाल सिंह खारड़िया, किरण व विधा, पारंपरिक लोकगीत में पिंकी, रामस्वरूप यादव व हेमराज मीणा, शास्त्रीय वादन में राजबाला, पवन कुमार, पारंपरिक लोकगीत वादन में पवन कुमार बडबड, सुरेश कुमार, मीना कुमारी, शास्त्रीय नृत्य में महेंद्र धायल, सुनिता और लोक नृत्य में अनिता शर्मा, अदिति भामू व मंजू विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *