जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक:एसई बोले- सभी के प्रयासों से मिशन के कार्यों में आएगी तेजी
बाड़मेर जिले के हर घर को शुद्ध पेयजल से जोड़ने के लिए चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए पीएचईडी एसई भरत सिंह की ओर से समीक्षा बैठक ली गई। एसई ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ कार्य को ग्राउंड जीरो पर कर रही विभिन्न फर्मों और कॉन्ट्रेक्टर के आपसी सामंजस्य से मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जिले में वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को हर घर जल कनेक्शन से जोड़ना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश में जेजेएम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पीएचईडी की ओर से योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को गति दी जा रही। वर्ष 2024 तक जिन परिवारों को हर घर जल कनेक्शन से जोड़ा जाना है, उनकी सभी स्वीकृतियों का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
बायतु और बालोतरा खंड के अधिकारियों और ठेकेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि पेयजल प्रबंधन के लिहाज से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, मरुस्थल बाहुल्य क्षेत्र और बहुत कम मात्रा में भूजल की उपलब्धता जैसी चुनौतियों के बीच प्रतिदिन औसतन 1200 नए परिवारों को घर बैठे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से जोड़ते हुए राजस्थान में 10 लाख एक हजार 546 परिवारों को हर घर जल कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है। सवा दो साल की अवधि में प्रदेश के शेष ग्रामीण परिवारों को हर घर जल कनेक्शन देने पर पूरी तरह फोकस किया जाएगा।