लोकार्पण कार्यक्रम:गड़ीसर की लाइट एंड साउंड सिस्टम का प्रभारी मंत्री के 6 दिन बाद अब सीएम ने फिर से किया वर्चुअल लोकार्पण
जैसलमेर सरकार द्वारा अपने तीन साल पूरे करने के उपलक्ष्य में पिछले कुछ समय से किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। जैसलमेर में पिछले कुछ समय से 8.88 करोड़ रुपए की लागत से नेहरू पार्क व गड़ीसर पर लाइट व साउंड सिस्टम लोकार्पण का इंतजार कर रहे थे।
भास्कर ने 14 दिसंबर को ‘सीएम का कार्यक्रम तय नहीं होने से 5.25 करोड़ का गड़ीसर प्रोजेक्ट व नेहरू पार्क का लोकार्पण अटका’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गत 21 दिसंबर को प्रभारी मंत्री हेमाराम के जैसलमेर दौरे के दौरान इन दो के साथ कई प्रोजेक्ट का आनन फानन में लोकार्पण व शिलान्यास किया।
प्रभारी मंत्री के लोकार्पण करने के ठीक छह दिन बाद उसी प्रोजेक्ट का लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। सरकार द्वारा तीन साल पूरे होने की उपलक्ष्य में एक ही विकास कार्य का दो बार लोकार्पण कर अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुट गई है।
एक ही काम का दो बार लोकार्पण बना शहर में चर्चा का विषय: गत 21 दिसंबर को प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी नेा गड़ीसर तालाब में 6.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ लगाई गई लाइट एंड साउंड सिस्टम का लोकार्पण किया गया। इसके बाद 27 दिसंबर को सीएम फिर से लोकार्पण किया गया। एक ही काम के दो बार लोकार्पण की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी रही।
सीएम ने कहा: मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग द्वारा 6 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से गड़ीसर झील पर नवनिर्मित लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिंह, एडीएम हरिसिंह मीना, नगरपरिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्रसिंह जाम आदि उपस्थित रहे।