मौसम का हाल:पश्चिमी विक्षोभ से बादल छाए, दिन का पारा 3.2 डिग्री गिरा
अजमेर पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को बादल छाए रहे, जिससे सर्दी का असर रहा। दिन के पारे में 3.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन ज्यादा प्रभावी नहीं रही। शाम 5 बजे से ही अंधेरा होने लगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम पारा 21.9 डिग्री और न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 91 और शाम की आर्द्रता 68 प्रतिशत रही। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक 1.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आज और कल भी बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के निदेशक आरके शर्मा के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक ट्रफ बना हुआ है, इससे नया परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। मंगलवार को इसी तंत्र के प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा सहित जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
साथ ही कोटा व अजमेर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि भी होने की लिए परिस्थितियां बनेंगी। 29 दिसंबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।