Fri. Nov 22nd, 2024

ताड़ीखेत के शिविर में छाई राशन कार्डों की समस्या, 23 शिकायतें हुई दर्ज

रानीखेत (अल्मोड़ा)। ताड़ीखेत में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में राशन कार्डों की समस्याएं और श्रमिकों के कार्डों के नवीनीकरण के मामले छाये रहे। 18 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं। शिविर में पूर्ति विभाग के प्रतिनिधियों के न पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने नाराजगी जताई।

प्रेम विद्यालय प्रांगण में बुधवार को डीडीओ कैलाश नाथ तिवारी की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर लगा। जिला के प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि धन सिंह रावत ने बताया कि शिविर में 23 शिकायतें दर्ज की गईं। शिविर में पूर्ति विभाग के प्रतिनिधियों के न पहुंचने से कई फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि यदि अधिकारी पहुंचे होते तो फरियादियों को सुविधा मिलती।

इधर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशा पुरोहित ने कहा कि तीन वर्ष पूर्ण होने पर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए एक वर्ष का समय दिया जाता है। इस अवधि में भी रिनुअल न कराए जाने पर कार्ड स्वत: निरस्त मान लिए जाते हैं। ऐसे लोगों को दोबारा पंजीकरण कराना होगा।
विभागीय स्टाल भी सजाए गए थे। जिसमें ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहां पर बीडीओ रवि सैनी, जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, देवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, विमला रावत, ध्यान सिंह नेगी, प्रभारी उद्यान इंद्र लाल, डा. जयपाल सिंह करगेती आदि थे।
शिविर को लेकर जारी शासनादेश में पूर्ति विभाग का नाम शामिल नहीं था। आदेश जारी होता तो विभाग के प्रतिनिधि जरूर जाते। पूर्ति विभाग पहले भी जिले के कई दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *