Wed. Nov 6th, 2024

बिसाऊ को बड़ी सौगात, 50 बेड का बनेगा अस्पताल,:3 करोड़ की आएगी लागत,विधायक रीटा चौधरी के प्रयास लाए रंग,बिसाऊ के लोगों को मिलेगी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा

झुंझुनूं के मण्डावा विधानसभा के बिसाऊ कस्बे को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिसाऊ कस्बे में 50 बेड का अस्पताल बनेगा। अस्पताल पर तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। राज्य सरकार ने प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। बिसाऊ में 50 बेड के अस्पताल के लिए विधायक रीटा चौधरी के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने ये सौगात दी है।

280 लाख की लागत से बनेगा भवन

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बिसाऊ में 280 लाख रुपए की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह से 20 लाख रुपए की लागत के उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनएचम सिविल इंजीनियरिंग विभाग को राज्य सरकार केआदेश मिल चुके है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

विधायक रीटा चौधरी के प्रयास रंग लाएं

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मण्डावा विधायक रीटा चौधरी के प्रयासों से राज्य सरकार की ओर से मण्डावा क्षेत्र को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सौगात दी गई है। विधायक रीटा चौधरी ने बिसाऊ के लोगों से वादा किया था, जल्द से जल्द उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी जाएगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की मिली सेवा

50 बेड का अस्पताल होने के बाद यहां सेवाओं में विस्तार होगा। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियमित सेवाएं मिलेगी। जिसके चलते यहां के मरीजों को बड़ी बीमारी में जिला अस्पताल या चूरू मेडिकल कालेज नहीं जाना पड़ेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिले में इस तरह की यह एकलौती स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *