चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 392 रोगियों को मिली चिकित्सा सुविधा
टोंक राउप्रावि बीजवाड़ में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी कैंप का आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. रमेश मीणा ने बताया कि शिविर में डॉ. रवि राज फिजीशियन, डॉ. सुमन माथुर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सतीश जोरवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अर्चना शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. लेखराज चौधरी होम्योपैथिक, मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रभारी डॉक्टर लालाराम मीणा, आरबीएसके टीम के प्रभारी डॉ. माहिर हुसैन ने कैंप मे सेवाएं दी। कैंप में कुल लाभान्वितों की संख्या 392 रही, जिनमें 204 पुरुष व 188 महिलाएं थी। ब्लड प्रेशर व शुगर से संबंधित 97 पुरुष और 90 महिलाएं की जांच की गई। नेत्र सहायक रमेश साहू ने कैंप में नेत्र रोग से से संबंधित 11 लोगों को रेफर किया। कैंप में सरपंच भंवरलाल कुमावत, खेमराज चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र सैनी, नर्सिंग ऑफिसर सलीम मोहम्मद, एमपीडब्ल्यू सीमा राठी, महिला प्रसाविका कैंप में उपस्थित रहे।