Thu. Nov 7th, 2024

“इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, ओरिजिनल इंडो-जर्मन मल्टी ब्राण्‍डेड इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर फ्रेंचाइजी चेन ने उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में अपना फ्‍लैगशिप शोरूम खोला”

नोएड: हरित क्रांति की लहर पर सवार, नये जमाने के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में से एक और भारत और विश्‍व में ओरिजिनल और एकमात्र इंडो-जर्मन मल्‍टी–ब्राण्‍डेड ई मोबिलिटी फ्रेंचाइजी स्‍टोर चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में अपना फ्‍लैगशिप शोरूम खोला है। यह नया क्‍लासी एवं विशाल शोरूम डीएसएम एंटरप्राइजेज, सेक्‍टर 63, नोएडा-201305  में स्थित है। इस स्‍टोर ने उत्‍तर प्रदेश में कंपनी की रिटेल उपस्थिति को सुदृढ़ किया है। इस भव्‍य शोरूम का उद्घाटन माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री महेश शर्मा द्वारा किया गया। नोएडा में इस बड़े फ्लैगशिप स्‍टोर के लॉन्‍च के साथ, कंपनी के उत्‍तर प्रदेश में 10 परिचालनगत स्‍टोर्स हो गये हैं। यह जानकारी नोएडा में श्री सौरभ ने दी।

इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी की स्थापना और प्रमोशन अगस्‍त 2020 में ऑटोमोबाइल और इंटरनेशनल इंडस्ट्री के दिग्गजों ने किया था। कंपनी के संस्थापक श्री अमित दास को इंडियन स्टार्टअप्स और मल्टी नेशनल कंपनी में ग्रोथ इनेबलर के रूप में काम करने का 15 साल से ज्यादा समय का अनुभव है। उन्होंने कई कंपनियों में नेतृत्व की भूमिका भी निभाई है। कंपनी को जर्मन नागरिक और अपने को-फाउंडर एवं डायरेक्‍टर श्री ग्विडो क्विल का पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त है। ग्विडो क्विल को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और ग्रीन एनर्जी सेग्मेंट्स में दुनिया भर के देशों में काम करने का 30 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी को कई टॉप भारतीय और  ग्लोबल कंपनियों में काम करने वाले ऑटोमोबाइल दिग्गजों के मजबूत सलाहकार बोर्ड का समर्थन हासिल है। इलेक्ट्रिक वन मोबिलटी प्राइवेट लिमिटेड इकलौती इंडो-जर्मन मल्टी-ब्राण्डेड ई-मोबिलिटी फ्रेंचाइजी कंपनी है। कंपनी टू व्‍हीलर और थ्री व्‍हीलर सेग्मेंट में इलेक्ट्रिक मोबिलटी में पहला प्रभावशाली इकोसिस्टम पेश करती है, जो ई-मोबिलिटी सेक्टर में एंटरप्रेन्योरशिप मॉडल को बढ़ावा देता है। कंपनी ने कोसबाइक, डेटेल, जेमपाई, बैट्रे, गो-ज़ीरो, जीटी-फोर्स, काइनेटिक और मयूरी जैसे मशहूर ब्राण्‍ड्स से बेहतरीन साझेदारी कायम की है। यह अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आकर्षक प्रस्ताव ऑफर करती है। कंपनी अपने-अपने संबंधित होम टाउन में ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को फ्रेंचाइजी डीलरशिप लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बिजनेस शुरू करने में मदद कर रही है। कंपनी अपनी डीलरशिप्‍स पर विस्तृत प्रशिक्षण अभियान चलाकर नौजवानों को इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी की नई कुशलताएं दे रही है और उनकी रोजगार-योग्‍यता बढ़ा रही है।

इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक श्री अमित दास से उत्‍तर प्रदेश के लिये विस्‍तार योजना पर कहा, उत्‍तर प्रदेश हमारी प्राथमिकता सूची में बहुत ऊपर है और यह हमारे ब्राण्‍ड के लिये बड़ी संभावना की पेशकश करता है, क्‍योंकि इस विशाल राज्‍य में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की मांग छुपी हुई है। इस प्रकार अपना सही पार्टनर चुनना भी काफी अहमियत रखता था, जिससे हमें अपने कारोबार के मॉडल को ऊंचाइयों तक ले जाने की समक्षता मिलती हो। हाल ही में भारत में एक नई क्रांति नजर आ रही है। ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री तकनीक और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए काफी तेजी से बदल रही है। स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में पहल के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च किया गया है। क्योंकि इससे उत्सर्जन काफी कम होता है। ओईएम की बिजनेस रणनीति का अहम हिस्सा बनने के लिए उन्‍होंने काफी लंबा सफर तय किया है। इसके साथ ही कामकाजी लोगों को को आने-जाने के लिए  स्वच्छ और किफायती यातायात के साधन उपलब्ध कराना भी बहुत जरूरी है, वे बड़ी संख्‍या में कहीं भी आने-जाने के लिए यातायात के नए-नए साधनों की खोज कर रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश में फ्रेंचाइजी के रास्ते से कारोबार के विस्तार का विस्तृत विवरण देते हुए श्री दास ने कहा, जब आप हमारे साथ साझेदारी करते हैं, हम आपको वाहनों का उचित दाम लगाने में आपकी मदद करते हैं, जिसमें आपको 360 डिग्री गुणवत्ता जांच, बेहतर क्वॉलिटी का आश्वासन, आसान ईएमआई, प्रॉडक्ट को कस्टमर के अनुकूल बनाने की विशेषताओं के साथ बढ़ी हुई वॉरंटी भी ऑफर की जाती है। जब आप हमारे हाई क्वॉलिटी स्टैंडर्डाइज्ड रिटेल नेटवर्क के तहत काम करते हैं तो हम आपको अपने सभी ब्रांड्स पर समान रणनीति बनाने का ऑफर देते हैं। सिद्धांतों और मूल्यों, अनुपालन में सख्ती के साथ हमारी मजबूत डिजिटल मौजूदगी से आप अपने मन के अनुकूल नतीजे पाने में सक्षम होते हैं। इसके साथ ही 24X7 अलग-अलग ब्रांड्स के लिए एक शानदार और जिंदादिल तरीके से डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है, जिससे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके और बिक्री में सहयोग मिले। कर्मचारियों के अनुकूल और ग्राहकों पर केंद्रित हमारा वर्क कल्चर विश्वास और पारदर्शिता पर आधारित है। जिसकी हम आपकी सभी कारोबारियों में बेहतर ढंग से मदद करते हैं। इनमें कार्य करने की प्रक्रियाएं, मार्गदर्शन, टेंडर हासिल करना और अकाउंट मैनजमेंट समेत बिजनेस में आगे बढ़ने में लीड प्रदान करना शामिल है।

श्री दास ने अनोखे और बेमिसाल बिजनेस मॉडल पर अपनी बात रखते हुए कहा, हमारी कंपनी की शुरुआत केवल एक उद्देश्य को ध्यान में रखकर की गई थी। भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का पहला विश्वसनीय इको सिस्टम ऑफर करना, जो भारत में ई-मोबिलिटी के सेगमेंट में उद्यमशीलता का मॉडल विकसित करता हो। अगस्त 2020 से हमने अपनी कंपनी के बिजनेस ग्राफ में काफी जबरदस्त उछाल देखा है। कंपनी ने उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी भारत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 50 प्रभावशाली फ्लैगशिप स्टोर्स, एक्सप्रेस आउटलेट्स और एक्सप्रेस स्टोर्स खेले हैं। हमारे ब्रांड्स में सभी दिग्गज नाम शामिल हैं और हमारी सर्विस में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जाती। हमारी सभी डीलरशिप पर सख्ती से सीआई या डीआई  दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है। हम डीलरों का चयन अलग-अलग मापदंडों के आधार पर करते हैं, जिसमें बिजनेस संबंधी पृष्ठभूमि, कौशल, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अनुभव, स्टोर की लोकेशन और निवेश की क्षमता शामिल है। अकेले मौजूदा साल 2021 में ही हमारी कंपनी के पास 15 राज्‍यों में 75 से ज्‍यादा प्रतिष्ठित डीलर्स का एक अच्‍छा आधार बन गया है और हम हर महीने 2000 इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की बिक्री का आंकड़ा छू रहे हैं। लंबी अवधि के लिये हमारी योजना साल 2024 तक 1000 से ज्‍यादा स्‍टोर्स करके हर महीने 20000 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स बेचने की है। हमारे पास कंपनी के विकास की बड़ी योजना है क्योंकि हमने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में विकास की काफी संभावनाएं देखी हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति आ चुकी है और इसका विकास होना निश्चित है। हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में कुछ टॉप ग्लोबल ब्राण्ड्स के साथ भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ी और स्थिर ईवी रिटेल चेन बनाने का शानदार विजन है।”

 

आइए, आज ही इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में अपने स्थिर बिजनेस की शुरुआत कीजिए! 

विजिट करें  – www.electric-one.com Info@electric-one.com

स्टोर का पता:इलेक्ट्रिक वन फ्लैगशिप शोरूम  डीएसएम एंटरप्राइजेज  सेक्‍टर 63, नोएडा – 201305 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *