निर्माण कार्य का विस अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी चुंगी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा खोदे गए गड्ढों को अब तक दुरुस्त न करने नाराजगी जताई। उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता से फोन कर हाईवे किनारे नाले का निर्माण करने व खोदे गए गड्ढों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि कोयल घाटी तिराहे से चंद्रभागा पुल तक एनएच की ओर से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इसको लेकर सड़क के किनारे नाले के निर्माण के लिए जगह-जगह पर खुदाई की गई है। इससे आवागमन करने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को असुविधा हो रही है।
सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर की बैठक
ऋषिकेश : सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सात जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संगठन के विभिन्न पदाधिकारियो के साथ बैठक की।
वीरभद्र मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के तहत यह कार्यक्रम देहरादून रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास आशीर्वाद वाटिका में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।सरकारी स्तर पर आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की समिति भी बनाई गई हैं। बैठक में डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविद चौधरी, श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, विधानसभा विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी, रमेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे