बरहैनी बहुउद्देशीय दीर्घाकार सहकारी समिति का 58 करोड़ का बजट पारित
बाजपुर। गांव बरहैनी बहुउद्देशीय दीर्घाकार सहकारी समिति के 38वें वार्षिक अधिवेशन में 2021 -22 के लिए 58 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। समिति को पांच साल में एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जिसमें 49 लाख रुपये समिति सदस्यों में बांटा जाएगा।
मंगलवार को गांव बरहैनी बहुउद्देशीय दीर्घाकार सहकारी समिति परिसर में आयोजित वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष रजनीत सिंह ने कहा कि समिति के दस सदस्यों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत आठ लाख रुपये मध्यकालीन ऋण दुधारू पशुओं के लिए दिया गया है। इससे पहले सहमति पर वर्ष 2021-22 के लिए 58 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट, सदस्यों को लाभांश देने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किए गए।
संचालन कर रहे समिति सचिव एके अग्निहोत्री ने समिति लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि समिति का पांच साल में एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये शुद्ध लाभ हुआ है जिसमें से लाभांश के रूप में 49 लाख रुपये समिति सदस्यों में बांटा जाएगा। सदस्य वीरेंद्र बिष्ट ने खाद, बीज, नकद ऋण सीमा बढ़ाने, बिना खतौनी वाले किसानों को भी खाद और बीज देने की मांग रखी।
सदस्य दिनेश जोशी ने कहा कि लाभांश की राशि सदस्यों के बैंक खाते में नहीं डालकर नकद या चेक के माध्यम से दी जाए। मौके पर मलूक सिंह, गुरदेव सिंह, विजय कुमार आनंद, आनंद बल्लभ जोशी, गोपाल सिंह कोरंगा, मोहन पांडेय, भगवती प्रसाद, करन सैनी, चंदन सिंह, सुसीम, कुंदन सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश दानू आदि थे। संवाद