नगर पालिका मुनिकीरेती ने पर्यावरण मित्रों व कर्मियों को किया सम्मानित
ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान आने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पालिका प्रशासन की ओर से उन्हें इंडक्शन, रूम हीटर, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी को मेडिकल किट वितरित किए गए।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पालिका के कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। काबीना मंत्री ने कहा कि अगर शहर स्वच्छ है तो आप स्वच्छ हैं, आप स्वच्छ हैं, तो समझो सब स्वच्छ हैं। पालिका से पूरे देश में स्वच्छता के प्रति संदेश जाता है। कहा कि नगर पंचायत तपोवन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नरेंद्रनगर विधानसभा में चार निकाय होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को विकास कार्यों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में परिवर्तित करने का कार्य लगातार जारी है।
इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, बीना जोशी, सभासद मीनू, सुभाष चौहान, बिन्नू चौहान, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, हिकमत नेगी, कौशल चौहान, निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, विकास सेमवाल और केतन कुमार आदि मौजूद थे।