Wed. Nov 6th, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:बीजलपुर शिविर में 201 आवासीय पट‌्टे बांटे, 145 जॉब कार्ड, 128 पीएम आवास की स्वीकृति जारी

करौली बीजलपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से संचालित प्रशासन गांव के संग अभियान में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। दूसरी और 65 नामांतरण 145 जॉब कार्ड ओर 201 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण और 128 प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति जारी की गई।
ग्राम पंचायत बीजलपुर में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी करौली एसडीएम धीरेंद्र सिंह तहसीलदार धीरेंद्र सिंह कर्दम विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा ग्राम पंचायत सरपंच रेशम बाई मीणा द्वारा 10:30 बजे के लगभग शुभारंभ किया गया शिविर में भू राजस्व, पंचायत राज, श्रम, चिकित्सा,परिवहन ,सहकारिता, कृषि, समाज कल्याण आयुर्वेदिक विभाग सहित 19 विभागों के अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर लाभांवित किए गए। सहायक विकास अधिकारी बृज लाल बैरवा ने बताया कि शिविर में 201 आवासीय पट्टे, 145 जॉब कार्ड, 65 नामांतकरण, 11 सहमति से बंटवारा, 20 जन्म,मृत्यु व विवाह पंजीयन वितरित एवं 114 शुद्धिकरण 214 नकल जारी किए गए और 128 नई प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति जारी की गई एवं दर्जनों से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय किस्त भी जारी की गई शिविर के दौरान 17 रास्ते पर प्रकरण का संचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *