फॉलो अप शिविर:करावाडा में फॉलो अप शिविर में समस्याओं का निस्तारण
डूंगरपुर झौथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत करावाडा में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत फॉलो अप शिविर प्रधान अनिता रोत की अध्यक्षता में हुआ। प्रभारी तहसीलदार भूपेश डोडा ने शिविर में प्राप्त परिवेदनाओ का निस्तारण करते हुए संबधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फॉलो अप शिविर में 10 पंचायत क्षेत्र बलवनिया, चारवाडा, वाणियातालाब, रोडा, गंधवा, हडमतिया, करावाडा, पोहरी पटेलान, पोहरी खातुरात व नेगाला क्षेत्र के विभिन्न प्रकरण का निस्तारण किया। राजस्व विभाग ने नाम शुद्धिकरण के 473 , राजीनामा के 157, रास्तों के विवाद के 24, सीमाकंन 198 व बटवारे के 50 प्रकरण का निस्तारण किया। नेंगाला के 3 आवास प्रकरण, पोहरी खातुरात के नरेगा के 12 कार्य , रोडा पंचायत के हैडपंप व खाद्य सुरक्षा के 22 प्रकरण, गंधवा के 15 प्रकरण, हडमतिया के 48 प्रकरण, बलवनिया के 15 प्रकरण , पोहरी पटेलान के 2 हैडपंप व केटलशेड प्रकरण , करावाडा के 3 हैंडपंप व एक आवास स्वीकृति प्रकरण का निस्तारण किया।
इस दौरान बीडीओ शैलेश रंजन, सहायक बीडीओ हरीश रोत , लालचंद पटेल , एसीबीईओ हरिशंकर मीणा , डॉ प्रमोद धायल , सरपंच करावाडा बदी देवी , उपसरपंच करावाडा ललित पाटीदार , सरपंच हडमतिया इन्दिरा विहात, सरपंच पोहरी पटेलान भीमराज डामोर, सरपंच वाणियातालाब नारायण रोत, सरपंच गंधवा नर्मदा रंगोत, सरपंच रोडा बसंती देवी , सरपंच पोहरी खातुरात हरीश कटारा, सरपंच बलवनिया रमीला देवी , सरपंच चारवाडा इन्दिरा अहारी, सरपंच नेगाला बापूलाल मौजूद रहे।