केएमवीएन इस माह कराएगा स्कीइंग और राफ्टिंग
पिथौरागढ़। केएमवीएन इसी माह से स्कीइंग और रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कराकर युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ेगा। केएमवीएन मुनस्यारी के खलियाटॉप और बेटुलीधार में अधिक बर्फबारी का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा।
केएमवीएन वर्ष 2005 से युवाओं को स्कीइंग और राफ्टिंग से जोड़कर साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पिछले 16 सालों में केएमवीएन सात हजार लोगों को रॉफ्टिंग करा चुका है। इसके अलावा तीन हजार लोगों को स्कीइंग का प्रशिक्षण देता आ रहा है। केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि इस माह बर्फबारी का इंतजार है। पर्याप्त मात्रा में बर्फ गिरते ही बेटुलीधार में युवाओं को स्कीइंग सिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कीइंग के बाद तुरंत बाद काली नदी में रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी।