Sun. Nov 24th, 2024

गढ़वाल -कुमाउ के छात्रों को मिलेगा उफरैखाल डिग्री कॉलेज का लाभ: डा. धन सिंह

पौड़ी। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा और पौड़ी जिले के ब्लाक थलीसैंण के उफरैखाल में 4 करोड़ 85 लाख की लागत से राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 3 करोड़ 92 लाख की लागत से बनने जा रहे छात्राओं के लिए निशुल्क 100 बेड के छात्रावास का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और उनकी टीम द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रीतम के जागरों पर दर्शक जमकर थिरके। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 10 पारंपारिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ भी वितरित किए और महिला मंगल दलों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा का श्रीनगर विधानसभा को शिक्षा का हब बनाया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्र और गढ़वाल व कुमाउं की सीमा पर स्थित उफरैखाल में प्रदेश का सबसे सुंदर डिग्री कॉलेज भवन बन कर तैयार हो गया है। इसका लाभ गढ़वाल और कुमाउं दोनों के छात्र-छात्राओं को होगा। डा. रावत ने कहा कि डिग्री कॉलेज में सैन्य विज्ञान, इतिहास और समाज शास्त्र विषय भी खोल दिए गए है। इसके साथ ही बूंगीधार क्षेत्र में आईटीआई भी खोली जा रही है। जबकि चौथान क्षेत्र में तब संघर्षशील रहे आनंद सिंह गुंसाई के नाम से एक भव्य गेट भी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में गायक प्रीतम सिंह ने शानदार जागरों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी सहित स्थानीय लोग, महिला मंगल दलों की पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed