पाली में मंत्री करेंगे जनसुनवाई:ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री मीणा 7-8 को पाली में, समीक्षा बैठक लेगें
पाली ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा 7-8 जनवरी को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पंचायत राज मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें योजनाओं की समीक्षा करने के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा 7 जनवरी को सुबह 8 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 11:30 बजे पाली पहुंचेगे। सुबह 12 से 01 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। मंत्री मीणा दोपहर एक से दो बजे तक नगर परिषद सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। नाइट रेस्ट वे जोजावर फोर्ट (मारवाड़ जंक्शन) में करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री मीणा 8 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जाणुंदा गांव (मारवाड़ जंक्शन) में महंत रामदास के देवलोक गमन को लेकर आयोजित सोडषी एवं भंडारा महोत्सव में भाग लेंगे। यहां से दोपहर 01 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।