Sun. Nov 24th, 2024

चेतेश्वर पुजाराऔर रहाणे के समर्थन में उतरे गावस्कर बोले- दोनों भरोसे पर खरे उतरे

टीम इंडिया के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे थे, लेकिन जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों ने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. इस टेस्ट मैच की पहली पारी के बाद सुनील गावस्कर ने कहा था कि इन दोनों के पास खुद को साबित करने की अब एक ही पारी बची है.

जोहान्सबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की सात विकेट से हार के बाद गावस्कर ने कहा कि रहाणे और पुजारा पर जो भरोसा दिखाया गया, दोनों उस पर खरे उतरे. गावस्कर ने कहा कि युवा प्रतिभाओं से उत्साहित हो जाना आसान होता है, लेकिन टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों पर तब तक भरोसा दिखाना जारी रखना चाहिए जब तक वे खराब तरीके से आउट नहीं होने लगे.

गावस्कर ने  कहा, ‘वे अनुभवी हैं और उन्होंने टीम के लिए बीते समय में जो कुछ किया है, उससे टीम ने उनका समर्थन किया. उन्हें खुद पर भरोसा था कि वे अच्छा करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी.’

उन्होंने कहा कि कभी कभार हम अपने सीनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सख्त हो सकते हैं क्योंकि आपके पास युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे होते हैं और हम सभी उन्हें थोड़ा खेलते हुए देखना चाहते हैं.  गावस्कर ने कहा कि लेकिन जब तक ये सीनियर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और बुरी तरह से आउट नहीं हो रहे, तो मुझे लगता है कि हमें उन पर भरोसा दिखाना चाहिए.

गावस्कर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के मैदान पर खिलाड़ियों को सजाने के तरीके से प्रभावित नहीं थे. साथ ही उन्होंने भारतीय फील्डिंग की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डीन एल्गर को पारी की शुरुआत में वो एक-एक रन देना उनके लिये चीजें आसान कर रहा था. गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डिंग थोड़ी अच्छी हो सकती थी. लेकिन मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता. मुझे नहीं लगता कि भारतीयों ने इसे गंवाया बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed