कोहली को लेकर कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए विराट अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत के रेगुलर कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे। वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। कोहली के तीसरे टेस्ट में भी खेलने पर सवाल उठने लगे थे। अब उनकी परेशानी को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले स पहले कोहली फिट हो जाएंगे। तीसरा टेस्ट केप टाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।
कोहली की जगह केएल राहुल ने की थी कप्तानी
जोहानिसबर्ग में कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी की थी। टीम इंडिया यह टेस्ट सात विकेट से हार गई थी। द्रविड़ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा- कोहली ट्रेनिंग पर वापस आ चुके हैं और काफी सही शेप में दिख रहे हैं। उन्हें दौड़ने को भी मिल रहा है और धीरे-धीरे वह फिट होते जा रहे हैं। अगले टेस्ट में थोड़ा समय बाकी है। हमें उम्मीद है कि कोहली कुछ नेट्स सेशन के बाद खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
हनुमा विहार की कोहली की जगह मौका मिला
कोहली की जगह जोहानिसबर्ग टेस्ट में हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। हनुमा ने दूसरी पारी में काफी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टीम के लिए नाबाद 40 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे छोर से मदद न मिल पाने के कारण टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य ही रख सकी। हालांकि, कोच द्रविड़ ने विहारी के इस पारी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दोनों पारियों में विहारी ने अहम किरदार निभाया।
विहारी और श्रेयस को करना होगा इंतजार
द्रविड़ ने कहा कि विहारी और श्रेयस अय्यर दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि दोनों को सीधे टीम में मौका मिल जाए। उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा। द्रविड़ ने कहा- अगर टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को देखें तो उन्हें भी कभी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था। इसके अलावा उन्हें खुद को साबित करने के लिए काफी रन भी बनाने पड़े थे।
द्रविड़ ने कहा- कोहली, पुजारा और रहाणे सबने वो दौर देखा है। टीम में दूसरे सीनियर खिलाड़ियों के होने के कारण इन्हें अपनी बारी के लिए एक से दो साल इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद ये टीम में रेगुलर हो सके। ऐसा सबके साथ होता है। हम ये बदलाव एक साथ नहीं कर सकते। समय के साथ-साथ सबकुछ सही होगा।
सिराज को लेकर भी द्रविड़ ने दिया अपडेट
द्रविड़ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की। सिराज को ये चोट दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी। चोट के बावजूद सिराज मैच में गेंदबाजी करते रहे, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। राहुल द्रविड़ ने कहा कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं और हम उन पर नजर बनाए हुए हैं। अगले चार दिन में फीजियो कई तरह की जांच करेंगे। इसके बाद ही उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। सिराज की जगह टीम में उमेश यादव या ईशांत शर्मा को शामिल किया जा सकता है।
भारत को जोहानिसबर्ग टेस्ट में शिकस्त मिली
जोहानिसबर्ग में भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए और इस तरह दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा डुसेन ने 40 रन बनाए। तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।