Thu. Nov 7th, 2024

विधायक ने बांदरा में उपस्वास्थ्य केंद्र व क्रमोन्नत विद्यालय का किया उद्धाटन

कवास ग्राम पंचायत बांदरा के राजस्व गांव आलानियों की ढाणी स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र व क्रमोन्नत विद्यालय का रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने फीता काटकर उद्धाटन किया। इस दौरान स्थानीय प्रधानाध्यापक खेताराम चौधरी ने विद्यालय को लेकर बताया कि 13 जनवरी 1985 में विद्यालय शुरू हुआ। फिर ग्रामीणों के सहयोग से 1 झोपड़े में विद्यालय चला। आज प्राथमिक से उच्च प्राथमिक बनने पर 72 छात्र है। साथ ही बताया कि इस विद्यालय से पढ़ाई कर 16 छात्र सरकारी नौकरी में लगे है। समाजसेवी राजूसिंह कड़वासरा ने उपस्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सालय बनाने व क्रमोन्नत विद्यालय को दसवीं करने की मांग रखी।

बाड़मेर पूर्व चेयरमैन बलराम प्रजापत ने कहा कि विधायक द्वारा इस विद्यालय को क्रमोन्नत किया। इससे बालक व बालिकाओं को अन्य जगह पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। बाड़मेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा ने कहा कि विद्यालय को क्रमोन्नत करने के बाद अब बच्चों की संख्या 72 से बढ़कर आगे करीब 150 से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही बच्चों के पढ़ाई के लिए उनके परिजनों को ध्यान देना चाहिए और संस्कार भी देने को कहा। विधायक जैन ने कहा कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाओ। कवास सीएचसी को लेकर बताया कि यहां करीब 5-6 डॉक्टर है।

वहीं केयर्न वेदांता कंपनी द्वारा चिकित्सालय में 20 बैड व स्टॉफ रूम बनाने की घोषणा की गई। आलानियों की ढाणी विद्यालय में एक कक्षा कक्ष के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई। बायतु से बाड़मेर में आई प्रत्येक पंचायत में घर घर पानी व बिजली के कनेक्शन किए जाएंगे। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप, किराया आदि की व्यवस्था की जा रही हैं।

तीसरी लहर से निपटने के लिए ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाई, बैड आदि की पहले व्यवस्था कर दी गई। सरकार प्रयास कर रही हैं कि हर पंचायत में विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही बताया कि जालीपा में 210 करोड़ का चिकित्सालय बनने जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने गडेली नाडी से सफला गाला तक 3 किलोमीटर डामरीकरण करने के मांग की गई। इसको लेकर विधायक ने कहा प्रयास कर डामरीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *