Sun. Nov 24th, 2024

जनसुनवाई:प्रधान की जनसुनवाई में उठे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे

सवाई माधोपुर पंचायत समिति खंडार सभागार में सोमवार को खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी ने जनसुनवाई की। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न तरह की ग्रामीणों की समस्याएं सामने आई। वहीं प्रधान ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के दौरान रामदयाल चौधरी ने प्रधान को बताया कि राउमावि रेड़ावद में विद्यार्थियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं हैं। वहीं बालिकाओं के लिए पेशाबघर भी नहीं है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।

साथ ही सड़क के पास समसा के तहत बने नए स्कूल भवन की चारदीवारी नहीं होने के चलते दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसी तरह बिजली बिलों में गड़बड़ी, पीएम आवास, बैंक समस्या, मनरेगा, पेयजल समस्या, रास्तों में कीचड़ व गंदगी सहित ग्रामीणों की विभिन्न तरह की समस्याएं सामने आई। जिसपर प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के दौरान खंडार विकास अधिकारी राधेश्याम शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी कासीराम जाट, सहायक अभियंता नरेगा रामचरण बैरवा, समस्त जेटीए, पूर्व सरपंच रामरूप मीणा, रामलाल गुर्जर, रामहरि जाट, संदीप जाट, कमल चौधरी, रामरतन, बलवीर चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed