सड़क सुरक्षा समिति की बैठक:सांसद ने कहा-परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिह्नित कर बनाए प्लान
चूरू कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर अधिक सड़क हादसों वाले स्थानों को चिन्हित कर लॉन्ट टर्म व शॉर्ट टर्म प्लान बनाएं, ताकि हादसों को रोकने के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाए जा सके।
सांसद ने कहा कि एंबुलेंस के नाम पर अनाधिकृत वाहन चल रहे है, जिनके पास पर्याप्त मशीनरी व संसाधन तक नहीं है। प्रशासन जिले में संचालित एंबुलेंस वाहनों का भौतिक सत्यापन करें तथा जांच करें की उनके पास जरूरी संसाधन है या नहीं। जिले के सभी ट्रोमा सेंटर की एप्रोच रोड को दुरुस्त किया जाए और ट्रोमा सेंटर समुचित ढंग से संचालन हो। जिले में 22 जनवरी के लिए रिफ्लेक्टर आदि के लिए अभियान चलाया जाए, जिसमें संबंधित विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों की समुचित भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। सांसद ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट से कहा कि महानरेगा में सड़क किनारे झाड़िया हटाने के कच्चे काम लिए जाएं। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जिला मुख्यालयों की सड़कों पर हुए अतिक्रमणों पर चिंता जाहिर की। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि व सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने अपने-अपने क्षेत्र के दुर्घटना संभावित स्थानों की जानकारी देते हुए रोकथाम के लिए बेहतर प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में आरटीओ राजीव कुमार, एआरटीओ मथुरा प्रसाद, डीटीओ राजेश स्वामी, एएसपी योगेंद्र फौजदार, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, सुजानगढ़ डीटीओ देवानंद, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सीडीईओ संतोष महर्षि सहित आदि मौजूद थे।