कोटा की सड़क पर उतरी निगम की टीम, पहले बिना मास्क चालान बनाए फिर बांटे मास्क
कोटा कोरोना की चेन तोड़ने में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अहम रोल है। लेकिन लोग अभी भी मास्क नहीं लगा रहे। इसी के चलते निगम की टीम को सड़कों पर उतरना पड़ा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोटा दक्षिण नगर निगम की टीम ने शहर के कई इलाकों में घूम कर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया।
लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की। निगम के अतिरिक्त आयुक्त अंबालाल मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के दादाबाड़ी, केशवपुरा, तलवंडी इलाकों में जाकर लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के दिखाई दिए। जिन्हें मास्क देकर मौके पर ही मास्क दिए गए और पहनने की हिदायत दी। इससे पहले निगम की टीम ने बिना मास्क पहन कर घूमते लोगों के चालान भी बनाए।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त अंबा लाल मीणा ने बताया कि कोरोना का कहर जिस तरह से बढ़ रहा है इस संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है। देखने में आ रहा है कि लोग मास्क को लेकर जागरूक नहीं है। इसलिए सड़कों पर घूम कर लोगों को समझाया जा रहा है। नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती भी बढ़ती जा रही है और चालान बनाए जा रहे हैं।