Mon. Nov 25th, 2024

निरीक्षण के बाद की कार्रवाई:निर्धारित दर से अधिक वसूली करने पर 23 ई-मित्र स्थाई रूप से बंद किए

झुंझुनूं ब्लॉक स्तर पर 27 ई-मित्र कियोस्क की जांच की गई। जहां निर्धारित दर से अधिक वसूली मिलने व अनियमितताएं मिलने पर 23 ई-मित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद किया गया है वहीं चार ई-मित्र संचालकों पर जुर्माना लगाकर पांच दिन के लिए कियोस्क डिएक्टिवेट किया गया है। ब्लॉक प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा के निर्देश पर टीम गठित कर ब्लॉक के विभिन्न ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया है। जहां सरकार की ओर से निर्धारित दराें से अधिक वसूली तथा अन्य विभागीय अनियमितताएं पाई गई।

जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ब्लॉक के 23 ई-मित्र कियोस्क को स्थाई रुप से बंद करने के साथ चार ई-मित्र संचालकों पर जुर्माना राशि लगाकर पांच दिन के लिए कियोस्क को डिएक्टिवेट किया गया है। जाक सोल्यूशन व कृष्णा टेलीकॉम पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ पांच दिन के लिए कियोस्क को डिएक्टिवेट किया गया है। इसी प्रकार शरीफ ई-मित्र पर पांच हजार रुपए का जुर्माना व पांच दिन के लिए कियोस्क डिएक्टिवेट तथा रॉयल कंप्यूटर एंड सत्या फोटो स्टूडियों पर पांच हजार रुपए जुर्माना व पांच दिन के लिए कियोस्क को डिएक्टिवेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *