Thu. Nov 7th, 2024

ब्रेस्ट के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए मेसी,

पेरिस, रायटर। दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के लियोन मेसी कोरोना संक्रमित होने की वजह से पिछले कुछ मुकाबलों में नहीं उतर पाएंगे। मैदान से बाहर रहने के बाद अब वह फिट होकर वापसी करने की कोशिश में हैं। अपनी क्लब की तरफ से खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं। कोरोना से उबर रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी ब्रेस्ट के खिलाफ घर में होने वाले लीग-1 मुकाबले से बाहर हो गए। क्लब ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पीएसजी ने कहा, मेसी लगातार मेडिकल और परफारमेंस स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं और वह अगले सप्ताह प्रगतिशील तरीके से टीम में वापसी करेंगे।

बार्सिलोना से पीएसजी में आने वाले अर्जेटीना के फारवर्ड खिलाड़ी उन खिलाडि़यों में शामिल थे जिनका लीग-1 में ब्रेक के दौरान कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया था। पीएसजी ने साथ ही बताया कि गत नंवबर में चोटिल हुए नेमार भी पूरी तरह फिटनेस वापस पाने के लिए कर रहे निजी काम के कारण इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे। पीएसजी की टीम लीग-1 की तालिका में 20 मैचों में 47 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *