Mon. Nov 25th, 2024

उपतहसील भवन के लिए 30 लाख रुपए कीमत की एक बीघा जमीन दी

चूरू कस्बे के भामाशाह शीतल सरावगी व सुमित सरावगी ने उपतहसील भवन के निर्माण के लिए एक बीघा जमीन प्रदान की है। नाेहर-भादरा मार्ग पर राेडवेज बस स्टैण्ड के सामने स्थित जमीन में से एक बीघा जमीन भामाशाह ने प्रदान की है। सरावगी के पिता पवन सरावगी ने इसी मार्ग पर कुछ वर्षाें पूर्व अाधुनिक सुविधाअाें वाला बस स्टैंड बनाया था। वर्तमान में उपतहसील अस्थायी भवन में संचालित है। भामाशाह की अाेर से दी गई जमीन की कीमत करीब तीस लाख रुपए है। उपतहसील के लिए जमीन देने के बाद राज्य सरकार भवन निर्माण के लिए 1.60 कराेड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए हैं। भामाशाह शीतल सरावगी व सुमित सरावगी ने बताया की उपतहसील कार्यालय के लिए जाे जमीन प्रदान की गई है, उसे समतल कराया जाएगा अाैर साफ-सफाई कराई जाएगी। उपतहसील के लिए जमीन प्रदान करने पर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरपंच कर्मचंद नैण, उप प्रधान सुनीता सांकरोत, रोहिताश सैनी, कृष्णलाल बोहरा, एमपी सैनी, महेंद्र कुम्हार,अनवर हमीद कुरैशी, उपसरपंच नौरंगलाल सैनी अादि ने भामाशाह सरावगी परिवार का अाभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *