Thu. Nov 7th, 2024

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना:चिरंजीवी योजना से लाभान्वित हाे रहे राेगी

चूरू मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में राेगी लाभान्वित हाे रहे हैं। जो परिवार इस योजना से जुड़े हैं, उनके निजी अस्पतालों में भी निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। रोहिला नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. हरिराम रोहिला ने बताया कि योजना के तहत गुंजन पत्नी अरुण कुमार, कविता पत्नी सुभाष व कमलेश पत्नी सुरेंद्र का पित्त की थैली का दूरबीन से निशुल्क ऑपरेशन किया गया है। वहीं महावीर पुत्र चंदगीराम का हरनिया का ऑपरेशन भी निशुल्क किया गया है। रामस्वरूप के पाइल्स का ऑपरेशन आरजीएचएस के तहत निशुल्क किया गया है। डॉ. रोहिला ने बताया कि हडि्डयों के ऑपरेशन भी इस योजना के अंतर्गत निशुल्क किए जा रहे हैं।

शिक्षक ने डीवाईएसपी को प्रदान किए मास्क पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया ने रविवार को कोविड के लगातार बढ़ते मामलों से बचाव के लिए डीवाईएसपी ममता सारस्वत को मास्क प्रदान किए। इस दौरान तुनगरिया ने सारस्वत को फूलों का गुलदस्ता व पोस्टर भी प्रदान किया। सारस्वत ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी, वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क का उपयोग भी आवश्यक है। सभी लोगों को गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर रखना चाहिए तथा आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *