Mon. Apr 28th, 2025

पचपदरा विधायक का जनता ने जताया आभार:किटनोद और पारलू सहित 5 अस्पतालों में बनवाएं वार्ड, 49.15 लाख करवाए स्वीकृत

बालोतरा राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किटनोद एवं पारलू सहित क्षेत्र के 5 अस्पतालों में मरीजों के लिए 6 वार्ड बनवाने के लिए 49.15 लाख स्वीकृत करवाए हैं। किटनोद एवं पारलू गांव के लोगों ने विधायक मदन प्रजापत का उनके आवास पर जाकर साफा माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया।

इस मौके पर किटनोद के नरेन्द्रकरण ने चिकित्सा क्षेत्र और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए किए गए प्रयासों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधायक ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जन मांग के अनुसार बहुत कार्य करवाए हैं। रमेश चौधरी ने पारलू एवं आसपास के क्षेत्र मे पेयजल समस्या के समाधान हेतु मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर किशन प्रजापत, जुजाराम चौधरी, एडवोकेट संजय प्रजापत, रमेश कुमार चौधरी, भुपेन्द्र सिंह जुगतावत, हडमलराम विश्नोई, पुनमाराम, पेमाराम, चैनाराम, गोबरराम, चेलाराम, हिराराम, नेमाराम, पारसमल, जोमतारराम पारलू सहित सैकड़ो किटनोद एवं पारलू के ग्रामीण और जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *