निरीक्षण:एडीपीसी ने बालिका स्कूल में मिशन बुनियाद में ऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति का निरीक्षण किया
करौली मासलपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिशन बुनियाद के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षा के लिए पीरामल फाउंडेशन ग्रुप द्वारा 70 टेबलेट प्रदान किए गए हैं। सोमवार को बालिका विद्यालय में संचालित की जा रही ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार जैन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार जैन द्वारा विद्यालय में संचालित ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रधानाचार्य कुसुम लता चौरसिया को दिए हैं।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार जैन ने बताया कि मिशन बुनियाद के अंतर्गत पीरामल फाउंडेशन ग्रुप के द्वारा प्रथम व द्वितीय फेज में कक्षा 9 और 10 की बालिकाओं को 40 व कक्षा 11 और 12 की बालिकाओं को 30 पीसी टेबलेट प्रदान किए गए हैं। इन टेबलेट के माध्यम से अंग्रेजी, गणित, राजनीति विज्ञान और हिंदी विषयों का अध्यापन ऑनलाइन कराया जा सकेगा। विद्यालयों में किसी भी विषय के चैप्टर को बालिकाओं द्वारा समझने में परेशानी हो रही है। इसके लिए टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन रिवीजन की व्यवस्था की गई है।
मासलपुर के बालिका विद्यालय में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के लिए पीरामल फाउंडेशन ग्रुप द्वारा दी गई टैबलेट काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार जैन ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पीसी टेबलेट मिलने से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था में सहूलियत मिल रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का सोमवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं से ऑनलाइन शिक्षा में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली है।