शिविर:स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, छात्राओं ने पूछे स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न
करौली वीणा मैमोरियल पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मेंे छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए स्थानीय महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ.लक्ष्ण धाकड़ ने बताया कि शिविर में डॉ.अनीता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ सामान्य चिकित्सालय करौली ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
छात्राओं को मासिक धर्म,एनीमिया,मौसमी बीमारी जैसे खांसी,जुकाम व बुखार आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक खान – पान अपनाने व शारीरिक परिश्रम करके शरीर को स्वस्थ रखने पर बल दिया। वहीं उम्रजनित बीमारियों से सावधान रहने और उनके समाधान के उपाया भी बताए गए। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखने,साफ – सफाई व सेनेटाईजर का प्रयोग करने पर बल दिया गया। जिससे कोरोना बीमारी को फैलने से राेका जा सके। स्वास्थ्य शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। वहीं छात्राओं ने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे।