सुविधा:बीडीके अस्पताल में अब हाे सकेगी बहरेपन की जांच, 5 हजार की जांच फ्री करवा सकेंगे; पांच लाख की मशीन आई
झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े बीडीके अस्पताल में ब्रेन ईवोक्ड ऑडियोमिट्री रेस्पोंस यानि बेरा जांच हाे सकेगी। साेमवार काे पीएमओ डाॅ. वीडी बाजिया ने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसमें कम सुनने की समस्या लेकर आने वाले मरीजाें के साथ नवजात बच्चाें में बीमारी का समय से पहले पता लग सकेगा। बीडीके अस्पताल काे राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए लागत की बेरा मशीन भिजवाई गई है। जिसकी पीएमओ डाॅ. वीडी बाजिया ने एक मरीज रमेश की जांच कर इसकी शुरूआत की। वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र पायल ने बताया कि बेरा मशीन से कम सुनने या बिल्कुल नहीं सुनने वालों की संपूर्ण जांच हाे सकेगी।
इसके अलावा नवजात शिशुओं व बच्चों में समय से पहले ही सुनने की समस्या का पता लग सकेगा। निजी अस्पतालों में ये जांच 5 हजार रुपए में हाेती है और अब बीडीके अस्पताल में फ्री हाेने से मरीजाें काे राहत मिलेगी। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि समय पर पता लगने पर काॅकलियर इम्प्लांट से श्रवणशक्ति को वापस ला सकते है। डॉ. जितेंद्र भाम्बू व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत बसेरा को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।