Tue. Apr 29th, 2025

पैनवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खासतिलाड़ी की टीम ने जीता

धौलछीना (अल्मोड़ा)। भट्ट क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा की ओर से बाड़ेछीना में आयोजित जोत सिंह पैनवाल स्मृति रुरल टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतखास तिलाड़ी की टीम ने जीत लिया है। देवड़ा इलेवन की टीम उपविजेता रही।

बाड़ेछीना के बिरखम खेल मैदान में में फाइनल मुकाबला खासतिलाड़ी और देवड़ा इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खासतिलाड़ी ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। इसमें विनीत तिलाड़ा ने सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया। जवाब में देवड़ा की टीम 90 रन पर सिमट गई। खासतिलाड़ी ने 12 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया। खासतिलाड़ी के अनिल कुमार और विनीत तिलाड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए। अंपायर भूमिका प्रमोद भट्ट, जगदीश सुयाल, स्कोरर जितेंद्र नैनवाल थे। संचालन खिलानंद भट्ट ने किया।

खास तिलाड़ी के विनीत तिलाडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैंसियाछाना ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि भुवन पांडे और जिपं. सदस्य दीपक सनवाल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता के आयोजक कमल भट्ट ने सभी का आभार जताया। वहां पर प्रमोद भट्ट, चंदन सुप्याल, पंकज पैनवाल, हरीश सुप्याल, भगवान पैनवाल, गौरव भट्ट ,अमित सिंह, सागर, पवन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *