Mon. Nov 25th, 2024

प्रतियोगिता में सोनी, दीपांशु व प्रमजोत रहे अव्वल

दिनेशपुर। जन संसाधन केंद्र उत्तराखंड की ओर से पदयात्रियों की सुरक्षा और सम्मान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रमजोत कौर, पेंटिंग में दीपांशु भट्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में सोनी कुमारी ने अव्वल स्थान हासिल किया। इस दौरान विचार गोष्ठी भी हुई।

सुंदरपुर मार्ग स्थित समाजोत्थान संस्थान में मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में रुद्रपुर, गदरपुर और दिनेशपुर क्षेत्र के नौ स्कूलों के नौवीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल दिनेशपुर की प्रमजोत कौर ने प्रथम, जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर के प्रिंस रस्तोगी ने द्वितीय, बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर की सिमरनजीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में समाजोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिनेशपुर के दीपांशु भट्ट ने प्रथम, किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रवेश विश्वास द्वितीय व समाजोत्थान की स्वाति घोष ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर प्रतियोगिता में समाजोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने ही भाग लिया। इसमें सोनी कुमारी ने प्रथम, बलविंदर ने द्वितीय व दीपा विश्वास ने तृतीय स्थान पाया। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने ट्रॉफी, स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने पैदल यात्रियों के लिए सड़क पर दोनों और फुटपाथ की अनिवार्यता पर जोर दिया। वहां संस्था की स्थानीय संयोजक शालिनी सिंह, कैप्टन कदम सिंह, गुरबचन लाल खुराना, भृगुनाथ मौर्य, विजय सिंह, ओंकार सिंह ढिल्लन, विरेश सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद थे। संचालन रूपेश कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *