Mon. Nov 25th, 2024

डिग्री कालेज कोटद्वार में बनेगा स्ट्रॉग रूम

विधानसभा चुनाव के सफल निष्पादन के लिए डिग्री कालेज कोटद्वार के तीन कमरों में कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडौन विधानसभाओं के स्ट्रॉग रूम बनाए जाएंगे। यहां पर ईवीएम रखी जाएगी और पोलिंग पार्टियां भी यहीं से बूथों के लिए रवाना होंगी। मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम मुक्ता मिश्र ने स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी मुक्ता मिश्र टीम के साथ डिग्री कालेज पहुंची। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के वितरण के लिए फील्ड में टेंट, कुर्सियों की व्यवस्था करने, ईवीएम की वितरण की व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार बेरिकेडिंग लगाने, चुनावी ड्यूटी में तैनात वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, बीएलओ सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह, आरके कमल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *